रिसाली। नगर निगम रिसाली के लिए क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर ने अपने सबसे निकततम कार्यकर्ता व सबसे अनुभवी गोविन्द राम साहू को निगम क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।
डुंडेरा निवासी गोविन्द राम साहू पहले किसान नेता के रूप मे जिम्मेदारी निभा चुके है। उनकी नियुक्ति पर डुंडेरा के पार्षद विक्रम चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, पार्षद मनीष यादव, सांसद प्रतिनिधि इंद्रजीत सोनवानी, छाया पार्षद दुर्गेश साहू, परम परमेश्वर, नंदू साहू, अजय साहू, नारायण निर्मलकर, उदराज साहू, रंजना मानिकपुरी, ओंकार साहू सहित अन्य लोगो ने बधाई दी है।





