दुर्ग। पोषण माह 2025 का शुभारंभ परियोजना दुर्ग ग्रामीण के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया गया ।इस अवसर पर निर्मला महिला साहित्य समिति न्यू आदर्श नगर दुर्ग के द्वारा आंगनवाडी केंद्र उमरपोटी 04 के सभी 18 बालक और बालिकाओं को टीशर्ट, टिफिन बॉक्स, पेंसिल बॉक्स प्रदान किया गया। उपस्थित गर्भवती एवं धात्री माता से उनके स्वास्थ्य के बारे में चर्चा की गई। साथ ही बच्चों के पोषण स्तर को कैसे सही रखा जा सकता है इस विषय पर पालकों से विस्तार से चर्चा की गई।
समिति के सदस्यों और जन प्रतिनिधियों ने आंगनवाड़ी के बच्चों के भिवांशी, नविका, वंश, विधिका, ग्रेसी, धीरज, सायना, समायरा के साथ विभिन्न गतिविधियां की। जिसमें छोटे बच्चों से कविता सुनना, शारीरिक व्यायाम, बालगीत आदि किया गया, बच्चों ने भी सभी गतिविधियों में बहुत आनंद लिया।इस अवसर पर बच्चों को फल आदि का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य झमित गायकवाड़, ग्राम सरपंच विजेंद्र साहू, उपसरपंच सत्यप्रकाश कौशिक, परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा झा, उतई सेक्टर पर्यवेक्षक प्रमिला वर्मा, श्रीमती आशा झा अध्यक्ष, श्रीमती विभूति वर्मा कोषाध्यक्ष, श्रीमती माधुरी जलतारे, श्रीमती संध्या शास्त्री,
श्रीमती अंजुम अली, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माहेश्वरी सोनवानी, सहायिका नीलम साहू, बच्चों के पालक अन्नू, चंद्रिका, राधिका, अनुसुइया, गर्भवती टिकेश्वरी, धात्री टिकेश्वरी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Comment





