भिलाई। सांसद विजय बघेल ने अपने निवास, कार्यालय सेक्टर-5 भिलाई में श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान विश्वकर्मा जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। भगवान विश्वकर्मा को विश्व के प्रथम इंजीनियर और शिल्पकार के रूप में जाना जाता है, और उनकी जयंती पर परंपरागत रूप से औजारों, मशीनों, उपकरणों एवं वाहनों की पूजा की जाती है।
सांसद विजय बघेल ने अपने सभी वाहनों की पूजा कर परंपरा का पालन किया तथा सभी वाहन चालकों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सभी जनों को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही हम तकनीकी विकास और औद्योगिक उन्नति की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। हमें उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर अपने कार्यों में निष्ठा, कौशल और समर्पण बनाए रखना चाहिए।
कार्यक्रम में अनेक स्थानीय नागरिक, कार्यकर्ता, वाहन चालकगण तथा कार्यालय के सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस पावन पर्व को श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ मनाया।





