छत्तीसगढ़ टाईम्स रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को संचालित होने वाले विद्यालयों के समय में बदलाव किया है। पहले शनिवार को विद्यालय नियमित समय पर चलते थे, लेकिन अब विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नया समय तय किया गया है। यह आदेश शैक्षणिक सत्र 2025–26 से लागू होगा।
एक पाली वाले स्कूल
जिन विद्यालयों में एक ही पाली में पढ़ाई होती है, वहां शनिवार को कक्षाएं अब सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक होंगी।
दो पाली वाले स्कूल
दो पाली वाले विद्यालयों के लिए शासन ने अलग-अलग समय तय किया है—
प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय : शनिवार को अब दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक संचालित होंगे।
हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय : सुबह 7:30 बजे से 11:30 बजे तक संचालित होंगे।
आदेश का पालन जरूरी
अपर सचिव आर.पी. वर्मा द्वारा जारी आदेश में साफ कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान इस बदलाव को सत्र 2025–26 से लागू करेंगे। इस बदलाव से विद्यार्थियों को पढ़ाई का अधिक व्यवस्थित समय मिलेगा, वहीं शिक्षकों के लिए भी शनिवार की कक्षाएं अब निर्धारित समय के अनुसार होंगी।





