बिलासपुर। बिलासपुर में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार कॉलेज छात्र की मौत हो गई। सरकंडा थाना क्षेत्र के लगरा स्थित आरटीओ ऑफिस से पहले बने बरमबाबा हनुमान मंदिर के पास किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र बाइक समेत उछल गया और खंभे से टकराकर दूर जा गिरा। उसके सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सीपत क्षेत्र के नरगोड़ा गांव निवासी 20 वर्षीय पिंटू उर्फ प्रवीण भोई पिता श्रवण भोई के रूप में हुई है। वह वैदिक महाविद्यालय सीपत में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार को वह किसी काम से बिलासपुर आया था और रात को बाइक से वापस गांव लौट रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिंटू भी बाइक तेज रफ्तार में चला रहा था। तभी सामने से आए एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद वह जोर से खंभे से टकराया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और उसका भेजा बाहर निकल गया। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छात्र की पहचान करने के लिए उसकी जेब की तलाशी ली, लेकिन शुरुआत में पहचान नहीं हो सकी। उसकी जेब से मिला मोबाइल फोन देखकर पुलिस ने उसके परिचितों से संपर्क किया, तब उसकी पहचान पिंटू भोई के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही उसके परिजन और दोस्त मौके पर पहुंच गए। दोस्तों ने बताया कि हाल ही में दिवाली पर उसने नई बाइक खरीदी थी, जिसके लिए वह काफी उत्साहित था। लेकिन हादसे में उसकी मौत से परिवार और दोस्त सदमे में हैं। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है।





