दुर्ग। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्त संस्था माय भारत के द्वारा विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025-26 का आयोजन किया जा रहा है।
उपनिदेशक नितिन कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का प्रथम फेज 1 जुलाई से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से आयोजित है जो 12 भाषाओं में उपलब्ध रहेगा। 10 मिनट के क्वीज में कुल 20 प्रश्न होंगे एवं पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा और शीर्ष 10000 युवाओं को माय भारत गूड़ीज प्रदान की जाएगी। साथ ही विजेताओं को आगामी चरणों निबंध लेखन, पीपीटी प्रेजेंटेशन एवं संवाद सत्र में क्रमशः भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए माय भारत पोर्टल के https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/UzZIZmhEeWt6bmtzcGg1ZHQ1dWc3QT09 लिंक में जाकर पंजीयन कर सकते हैं।
उपनिदेशक शर्मा ने युवाओं से अपील करते हुए कहा यह कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व, विचार-विमर्श तथा राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। साथ ही यह संवाद का लक्ष्य युवाओं को विकसित भारत 2047 के विजन से जोड़ना है। यह मंच युवाओं के लिए अपनी सोच, ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करने का बेहतरीन अवसर है इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।
Leave a Comment





