उतई। दीपशिखा विद्यालय डूमरडीह, उतई के विद्यार्थियों ने शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में भाग लेकर अपने प्रतिभा दिखाए। विद्यालय से तीन खिलाड़ी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। जिसमें एथलेटिक्स खेल स्पर्धा में रिद्धि मानकर इंदौर (मध्य प्रदेश )में तथा तैराकी खेल स्पर्धा में तृप्ति कोसरे ,तनुश्री कोसरे नई दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगे ।
राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता में छ: खिलाड़ियों ने अपना स्थान प्राप्त किये तथा सर्वोत्तम खेल का प्रदर्शन किये ।बच्चों ने विभिन्न खेलों में अंडर 14, 17 ,19 वर्ग में अपनी प्रतिभा दिखाए। जिसमें एथलेटिक्स खेल में भुवेश साहू, वीरेंद्र साहू ,करण कुमार रग्बी खेल स्पर्धा में आर्यन पटेल फुटबॉल खेल स्पर्धा में पायल साहू ,वेदिका साहू शामिल है।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भी 22 बच्चों ने अपने खेल का सर्वोत्तम प्रदर्शन कर विभिन्न खेलों में अपना स्थान प्राप्त किये ।
खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर दीपशिखा शिक्षण समिति के डायरेक्टर डी एल सिन्हा विद्यालय के प्राचार्य के आर सिन्हा,श्रीमती शांता सोनवानी परीक्षा प्रभारी एन के चंद्राकर उप प्राचार्य प्रमोद कुमार ,प्रधान पाठक शरणजीत कौर उपप्रधान पाठक एस आर सेन, पालक शिक्षक समिति के सदस्यगण तथा अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने उनके प्रभारी शिक्षक तरुण यादव एवं दीपक विश्वकर्मा तथा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Leave a Comment





