पाटन। विकास खंड पाटन के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सांकरा में छत्तीसगढ़ शासन की सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत 12 पात्र छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं। इस योजना से अब ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी, विशेषकर उन बालिकाओं को राहत मिलेगी जो पहले पैदल लंबी दूरी तय करती थीं।
कार्यक्रम में युवा सरपंच रवि सिंगौर ने छात्राओं को साइकिल की चाबी सौंपते हुए कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोहन लोधी (सरपंच मोतीपुर), रामशरण बंधे (उपसरपंच), सांसद प्रतिनिधि मनहरण सिंगौर, पंचगण वीरेंद्र यदु, ईश्वरी सिंगौर, दिलेश्वरी तुरकाने, श्यामू बजारे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।





