तर्रा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद विजय बघेल
पाटन। शासकीय पुरनचंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तर्रा में शिक्षक सम्मान समारोह तथा न्योता भोज का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलम राजेश चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि नगर पालिका अमलेश्वर के अध्यक्ष दयानंद सोनकर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती हर्षा लोकमणी चंद्राकर, भाजपा अमलेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, जनपद सदस्य श्रीमती संतोषी ठाकुर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक एवं तर्रा सरपंच विपिन चंद्राकर के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि विजय बघेल ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है, शिक्षक अपना संपूर्ण जीवन समाज के कल्याण में समर्पित करता है। कार्यक्रम का आयोजन रज्जू सोनी अध्यक्ष एवं समस्त सदस्य शाला प्रबंधन एवं विकाश समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री वैभव तिवारी (व्याख्याता) के द्वारा किया गया। समस्त गुरुजनों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में लोकमणि चंद्राकर, प्रकाश चंद्राकर, डॉ योगेश चंद्राकर, कैलाश यादव, डॉ आलोक पॉल, हरि चंद्राकर, उपसरपंच राकेश चंद्राकर, रामानंद चंद्राकर, लक्ष्मण चंद्राकर, राजू साहू (सरपंच ग्राम झीट), रवि सिंगौर (सरपंच ग्राम सांकरा), नरेश चंद्राकर, शीतल चंद्राकर, विनोद साहू आदि उपस्थित रहे।





