दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम आलबरस में आयोजित राज्य स्तरीय महिला कबडडी खो-खो एवं मैराथन प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुये और सभी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमारे मानसिक व शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है।आगे कहा कि हर व्यक्ति की दिनचर्या में खेल को शामिल किया जाना चाहिए। आज के भागदौड़ और प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अत्यंत आवश्यक है, और स्वस्थ जीवन के लिए खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। इस आयोजन में प्रदेश भर के खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस आयोजन में कब्बडी खेल प्रतियोगिता के प्रथम पुरुस्कार राजनांदगांव अ की टीम विजेता रही, द्वितीय पुरुस्कार राजनांदगांव ब, तृतीय पुरुस्कार उतई एवं चतुर्थ पुरुष्कार लालपुर रायपुर को प्राप्त हुआ। इस अवसर पर पूर्व सभापति जनपद पंचायत टिकेश्वरी देशमुख, सरपंच भुवन लाल देशमुख, पूर्व जनपद सदस्य रुपेश देशमुख, पूर्व सरपंच आशा देशमुख, राजा देशमुख, डॉ प्यारेलाल साहू, संजय नेताम, नेमन दिल्लीवार, एमंत देशमुख, पीलुराम पारकर, टुमेंद्र देशमुख, शेषनारायण चंद्रवंशी, देवीसिंह देशमुख, डालाराम देशमुख, राहुल देशमुख, टिकेश्वर देशमुख सहित खिलाड़ी गण एवं ग्रामीण जन बड़ी संख्या मौजूद थे।
Leave a Comment





