उतई। साई महाविद्यालय भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा आज दिनांक 13 दिसंबर 2025 को ग्राम खोपली में विशेष एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में महाविद्यालय के कुल 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। शिविर स्थल पर पहुँचते ही स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस का पोस्टर लगाया गया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को एनएसएस बैज, डायरी एवं एनएसएस टी-शर्ट वितरित की गई।
शिविर के प्रथम दिवस का औपचारिक शुभारंभ ग्राम खोपली के सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा, पूर्व सरपंच फ़त्तेलाल वर्मा एवं नवीन शिक्षक संघ छत्तीसगढ के प्रदेश सचिव गिरीश साहू की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा अतिथियों का बैज पहनाकर एवं तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत किया गया। शिविर का संचालन एनएसएस संचालिका श्रीमती वर्षा वर्मा एवं सह-संचालिका श्रीमती गार्गी शर्मा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों को विभिन्न समूहों में विभाजित कर दैनिक कार्यक्रम (डेली रूटीन) प्रारंभ कराया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में सेवा भावना, सामाजिक जागरूकता, अनुशासन एवं सहयोग को बढ़ावा देना है। एनएसएस शिविर का पहला दिन सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।





