दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने ग्राम अंडा में श्री रामकथा मासिक संगोष्ठी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
उतई। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अंडा में मानस सुधा परिवार द्वारा आयोजित श्री रामकथा मासिक संगोष्ठी कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुए। भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों के खुशहाली की कामना किया इस अवसर पर उन्होंने श्री राम कथा श्रवण किया और भक्तों के साथ भजन-कीर्तन में शामिल हुए।
विधायक ललित चंद्राकर ने अपने संबोधन में कहा कि श्री रामकथा हमें जीवन के मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा देती है। उन्होंने कहा कि श्री राम की कथा हमें सत्य, न्याय और करुणा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करती है।ऐसे आयोजनों से समाज में एकता और सौहार्द की भावना बढ़ती है।
इस अवसर पर सरपंच दिग्विजय सिंह, जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्राकर, आयोजक संजू यादव, पूर्व जनपद सदस्य राकेश चंद्राकर, उपसरपंच यशवंत बंजारे, तिलक चंद्राकर, पंच फत्तेलाल चंद्राकर, हेमलता देशमुख, जनपद सदस्य बेला यादव, लक्ष्मीकांत कनोजे, उपाध्यक्ष नूतन निर्मलकर, तीरनेनी देवांगन, मुकेश चंद्राकर, लुकेश देवांगन, जीतू सिन्हा, कुथरेल सरपंच गीता गजपाल, रोशन साहू, संतोष सिन्हा, राजेन्द्र चंद्राकर, बिसाऊहा साहू, चुम्मन साहू, महेंद्र पांडेय और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।





