छत्तीसगढ़ के 8 सहकारी बैंकों में नए अध्यक्ष- उपाध्यक्ष नियुक्त
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के 8 सहकारी बैंकों और सोसाइटियों में नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिए गए हैं। नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार, निरंजन सिन्हा को रायपुर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष और अभिनेष कश्यप को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं प्रीतपाल बेलचंदन को फिर से दुर्ग जिला सहकारी केंद्रीय बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
दुर्ग के प्रीतपाल बेलचंदन सांसद विजय बघेल के बेहद करीबी हैं और वे कुर्मी समाज के नेता भी हैं। जबकि नरेश यदु को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं रामकिशुन सिंह को सरगुजा जिले के जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का अध्यक्ष और जगदीश साहू को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर जिले में बेलतरा के पूर्व विधायक रजनीश सिंह को अध्यक्ष और रजनी साहू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। राजनांदगांव में सचिन बघेल को अध्यक्ष एवं भरत वर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है





