धमतरी। धमतरी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पुलिस विभाग में पदस्थ एक आरक्षक ने आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक आरक्षक की पहचान धनेश कुमार देवांगन के रूप में हुई है, जो रुद्री पुलिस लाइन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि आरक्षक ने अज्ञात कारणों से जहर का सेवन कर लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना धमतरी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। पुलिस अधिकारी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस परिजन और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वजहों का खुलासा हो सके। पुलिस विभाग ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।





