उतई। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का शुभारंभ शनिवार को सेवा सहकारी समिति उतई में विधिवत पूजा-अर्चना के साथ किया गया। खरीदी कार्य शुरू होते ही किसानों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि, शासन के निर्देशों के अनुरूप खरीदी कार्य पूरी पारदर्शिता एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया जाएगा। समिति परिसर में किसानों की सुविधा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाएँ- जैसे तौल-कांटा, बोरों की उपलब्धता, गुणवत्ता जांच, और साफ-सफाई पहले से ही सुनिश्चित की गई हैं। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने समय पर खरीदी प्रारंभ होने पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि, तय समय पर धान खरीदी शुरू होने से उन्हें अपनी फसल बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। इस दौरान समिति के प्राधिकृत अधिकारी फ़त्तेलाल वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष सरस्वती साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष शिवनारायण देशमुख, भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, महामंत्री चंदू देवांगन, पार्षद विजय लक्ष्मी साहू, संगीता रजक, अनिता चंद्राकर, खोपली सरपंच मंजू वर्मा, उपसरपंच देवेंद्र भारती, घनश्याम चंद्राकर, हरीश यादव, राजूलाल साहू, ममता चंद्राकर आदि उपस्थित थे ।





