दुर्ग। दुर्ग जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में लगभग 1500 बच्चो को सफेद रसगुल्ले का वितरण किया गया। मीठा रसदार रसगुल्ला खाकर बच्चो का चेहरा खिल गया। यह पुनीत कार्य श्रीमति सरवती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न स्कूलों के लगभग 1500 बच्चो को न्यौता भोजन के रूप में रसगुल्ला खिलाया गया। संस्था के संस्थापक सुरेश फरमानिया जी ने सभी स्कूलों के सभी बच्चो को अपने हाथों से सफेद रसगुल्ला वितरण किया बच्चे रसगुल्ले पाकर उत्साह व खुशी से झूम उठे और पूरे स्कूल परिसर में उल्लास का माहौल बन गया।शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में 178बच्चो को,पूर्व माध्यमिक शाला खोपली में151बच्चो को, नवीन प्राथमिक शाला उमरपोटी, शासकीय प्राथमिक शाला , पूर्व माध्यमिक शाला उमरपोटी एवं शासकीय प्राथमिक शाला डूमरडीह में न्यौता भोजन के रूप में 495 बच्चो को ,शासकीय प्राथमिक शाला दादर में 80बच्चो को, तरकोरी स्कूल में 140बच्चो को, मलपुरीकला स्कूल में लगभग 400बच्चो को नेवता भोजन के रूप में रसगुल्ला वितरण सुरेश फरमानिया जी के द्वारा किया गया।
शासकीय प्राथमिक शाला खोपली में सुरेश फरमानिया जी का शाला के प्रधान पाठक कुमार साहू और गिरीश साहु दीपक साहू, श्रीमति तेश्वरी साहू, विजयशंकर डहरिया सहित समस्त शिक्षकों द्वारा फूल देकर स्वागत किया गया। यह अवसर बच्चो ,शिक्षकों और पुरे स्कूल परिवार के लिए एक विशेष और स्मरणीय क्षण बन गया। सुरेश फरमानिया जी विगत कई वर्षों से सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल बैग,जूता,मोजा, कॉपी पेन, पहाड़ा,कंपास जैसे आवश्यक उपयोगी वस्तुएं हजारों स्कूली बच्चों को वितरित कर चुके है उनका यह कार्य निस्वार्थ भाव से होता हैं विद्यालय में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम शासन के न्यौता भोजन कार्यक्रम के तहत हुआ। इस कार्य में मुख्य रूप से सुरेश फरमानिया जी का सहयोग गिरीश साहू के द्वारा किया गया।
Leave a Comment





