डुंडेरा में मितानिन दिवस पर मितानिनों का हुआ सम्मान
उतई। ग्रामीण के ग्राम डुंडेरा में मितानिन दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने सभी मितानिन बहनों को साल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवँ मितानिन दिवस की बधाई दी।इस दौरान पूर्व एल्डरमेन तरुण बंजारे ने कहा कि हमारी मितानिन बहने छत्तीसगढ़ का गौरव है उनकी निस्वार्थ सेवा और जनसमुदाय तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में उनकी अहम भूमिका रहती है, वे स्वास्थ्य समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने, उचित सलाह के साथ ही सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक उपचार करने का भी कार्य करती है। स्वास्थ्य सेवा के साथ साथ मितानिन, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही है जो सरहानीय है। इस दौरान मितानिन ट्रेनर आरती चंद्राकर, सरोज साहू, सतरूपा साहू, वेदकुमारी यादव, चंद्रकला टंडन, ममता साहू, कांति विश्वकर्मा, किरण ठाकुर, शिवकली क्षत्री, प्रमिला साहू, बेदिया साहू मितानिन सहित ईश्वर साहू, मोनू तिवारी, लोमन सोनी, योगेश फेकर आदि उपस्थित थे।
Leave a Comment





