उतई। महकाकला मे स्थानीय सतनामी समाज द्वारा गुरु घासीदास जयंती मनाया गया। जिसमे शोभायात्रा एवं पूजा महाआरती कर ध्वजारोहन किया गया। इस अवसर पर आयोजित गुरु घासीदास जयंती मे मुख्य अथिति के रूप प्रगतिशील सतनामी समाज दुर्ग जिलाध्यक्ष पवन बंजारे ने कहा कि गुरु घासीदास बाबा के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैँ।
जिसके कारण बाबा जी को मानने वाले सबसे अधिक हैँ। वर्तमान समय मे बाबा जी के वैभवता लगातार बढ़ते क्रम मे हैँ। उन्होंने आगे कहा कि समाज को आगे बढ़ाने हेतु समाज के लोगो के हमेशा हाथ खिंचने चाहिए। समाज के लोगों का पैर खीचने की तो सोचे भी नहीं, तभी एक श्रेष्ट समाज की कल्पना किया जा सकता हैँ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महकाकला के सरपंच जितेंद्र वर्मा ने कहा कि बाबा जी के विचार अपनाने से हमेशा विकास होता हैँ। विशेष अथिति के रूप मे समाजसेवी ओमप्रकाश बंजारे ने भी मंच को संबोधित किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने जैतखाम की पूजा अर्चना की। उसके पूर्व समाज द्वारा शोभायात्रा निकाला गया। इस अवसर पर संतोष कोसरे, ताराचंद बंजारे, चंद्रकांत बघेल, रमाकांत बघेल, लोकेश, कामेश कोसरे, लखन लाल, सुनील कोसरे, तीरथ, प्रदीप जोशी, भगत सिंह महिलांगे, भागचंद महिलांगे, लोकेन्द्र कोसरे, चंद्रकांत बघेल सहित बड़ी संख्या मे समाज की महिलाए उपस्थित थे। मंच संचालन मनोज एवं आभार ताराचंद बंजारे ने किया।

गुरू घासीदास बाबा के विचार आज भी प्रासंगिक – पवन बंजारे, महकाकला मे सतनामी समाज द्वारा मनाया गया गुरु घासीदास जयंती
Leave a Comment




