जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता, 1008 दीपों से गंगा महाआरती, नशामुक्ति रैली व मानसगान के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
दुर्ग। माय भारत दुर्ग युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में शौर्य युवा संगठन द्वारा आबादी पारा आदर्श ग्राम कोड़िया में 25 दिसम्बर को एक दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया। जिसमें पाटन, धमधा व दुर्ग विकासखंड के कबड्डी, रस्साकसी, गोला फेंक, तवा फेंक एवं 100 मीटर दौड़ के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
उपनिदेशक नितिन शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में कबड्डी में भिलाई प्रथम व भानपुरी द्वितीय, रस्साकसी में खम्हरिया प्रथम व हनोदा द्वितीय, गोला फेंक में गुलशन प्रथम, हिमांशु द्वितीय व विनय तृतीय, तवा फेंक में रंजना प्रथम व कविता द्वितीय, 100मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में नवीन प्रथम, विनय द्वितीय व रिंकु तृतीय महिला वर्ग में छविता प्रथम, किरण द्वितीय व रंजना तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी व रस्साकसी के विजेता प्रतिभागियों को टी-शर्ट एवं स्पोर्ट्स किट सहित सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया। साथ ही केंद्र से जुड़े सक्रिय युवा मंडलों को खेल सामग्री भी प्रदान किया गया।
इसके साथ ही शाम को माय भारत दुर्ग व बी एजुकेटेड मूवमेंट संयुक्त राष्ट्र अमेरिका से सम्बद्ध शौर्य युवा संगठन का 15वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत ग्राम के मोती तालाब में 1008 दीयों से संध्याकालीन संगीतमय गंगा महाआरती, शौर्य ग्राम गौरव सम्मान, रक्तवीर सम्मान व गायत्री परिवार के साथ नशामुक्ति जागरूकता रैली का आयोजन किया गया था।
इसके साथ ही छग की सुप्रसिद्ध मानसकार एवं गायिका मिथलेश्वरी सेन कृत विंध्यवासिनी बालिका मानस मंडली बोड़रा गुरुर के द्वारा मानसगान एवं भजन संध्या की प्रस्तुति हुई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छालीवुड अभिनेत्री व छग फ़िल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक व छग राज्य ओबीसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर, माय भारत छग उप निदेशक नितिन शर्मा, जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी, छाया विधायक कामेश साहू, समाजसेवी प्रेमचंद सोनबेर, सरपंच खुमान निषाद, पंच रोहित साहू, जेपी दीपक, सीएल चंद्राकर, हेडमास्टर मिडिल स्कूल गोरकापार खुमान भारद्वाज, हेडमास्टर प्राइमरी स्कूल कोकड़ी संदीप यादव, शिक्षक मिडिल स्कूल धीरी लक्ष्मीनारायण साहू, गायत्री परिवार ट्रस्ट कोड़िया प्रमुख उमेश साहू, मलेश निषाद, गोवर्धन साहू, दिनेश दीपक, पूर्व सरपंच राधेलाल साहू, रामचरण भारद्वाज, खुमान दीपक राधेलाल दीपक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
फ़िल्म विकास निगम अध्यक्ष मोना सेन ने शौर्य संगठन को 15 वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा आज का यह अवसर संगठन के जन्मदिन के रूप में नहीं बल्कि युवा शक्ति, सामाजिक चेतना और राष्ट्र निर्माण के संकल्प का उत्सव है। पिछले डेढ़ दशक से शौर्य संगठन समाज के हर क्षेत्र में सेवा, संस्कार और समर्पण की मिसाल बनकर खड़ा है। गंगा आरती में केवल दीप प्रज्वलित नहीं करते बल्कि समाज में व्याप्त अज्ञान, नशा, हिंसा और निराशा रूपी अज्ञानता को दूर करने का संकल्प लेते हैं। मोना सेन ने अपने संघर्ष के दिनों के अनुभव को याद करते हुए कहा जब तक महिलाएँ शिक्षित, आत्मनिर्भर और सुरक्षित नहीं होंगी, तब तक समाज पूर्ण रूप से विकसित नहीं हो सकता। खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और सामाजिक नेतृत्व में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ही सच्चे विकास की पहचान है। शौर्य संगठन महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए मंच और सम्मान प्रदान कर रहा है यह अत्यंत सराहनीय है।
विधायक ललित चंद्राकर ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि शौर्य युवा संगठन युवाओं को खेल, अनुशासन और सामाजिक सेवा से जोड़ने का सराहनीय कार्य कर रहा है। खेल प्रतियोगिताएँ युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं, जो राष्ट्र निर्माण के लिए आवश्यक है। विधायक चंद्राकर ने कहा कि शौर्य संगठन द्वारा ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ाकर मंच देना प्रशंसनीय पहल है।
दुर्ग जनपद उपाध्यक्ष राकेश हिरवानी ने शौर्य संगठन की सराहना करते हुए कहा कि वे संगठन के प्रत्येक सामाजिक कार्यक्रम में नियमित रूप से सम्मिलित होते रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यक्रम केवल औपचारिक आयोजन नहीं होते, बल्कि पिछले डेढ़ दशक से समाज की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए नए-नए सामाजिक उद्देश्यों के साथ आयोजित किए जाते हैं, जो उन्हें अन्य संगठनों से अलग पहचान दिलाते हैं।
माय भारत दुर्ग उपनिदेशक नितिन कुमार शर्मा ने कहा कि शौर्य संगठन निःस्वार्थ भाव से धार्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहा है। संगठन द्वारा संचालित ब्लड डोनेशन कैंप, निःशुल्क शिक्षा, पौधरोपण और निःशुल्क लाइब्रेरी जैसी पहल समाज सेवा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ है। मेरा युवा भारत केंद्र युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रहा है, जिसमें शौर्य संगठन भी युवाओं को संगठित कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।
खेल प्रतियोगिता में खेल प्रशिक्षक चेतन गोस्वामी, तुका सिंह यादव व रामेश्वर साहू बतौर रेफरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शौर्य संगठन अध्यक्ष फलेंद्र पटेल, उपाध्यक्ष चिरंजीव निषाद, सचिव आदित्य भारद्वाज, सहसचिव लक्ष्मी निषाद, कोषाध्यक्ष रवि साहू, उपकोषाध्यक्ष आरती निषाद, यादवेंद्र साहू, पंकज दीपक, ममता साहू, अंजू साहू, जामीन यादव, चंचल साहू, ईशु साहू, आनंद निषाद, जितेंद्र दीपक, छगन साहू, अनिल साहू, ललिता निषाद, हेमलता साहू, माधुरी पटेल, परिधि दीपक, ऋतुराज स्टुडियो, दीपक स्टूडियो सहित शौर्य युवा संगठन के सदस्यों ने सराहनीय योगदान दिया।
Leave a Comment





