पाटन। ग्राम पंचायत सांकरा में शुक्रवार को मितानिन समूह को पंचायत की ओर से विभिन्न सामग्री प्रदान की गई। सरपंच रवि सिंगौर ने बताया कि मितानिन समूह लंबे समय से गांव में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। गांव की महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देना, बीमारों की प्राथमिक देखभाल करना तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी पहुंचाना जैसे कार्य मितानिनों द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं। इसी सेवा भावना और समर्पण को देखते हुए ग्राम पंचायत ने मितानिनों को उनके कार्यों में सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से सामग्री वितरण किया। इसमें इंडक्शन चूल्हा, 10 कुर्सियां, कारपेट, पानी का जार सहित अन्य दैनिक मूलभूत उपयोग की वस्तुएं शामिल थीं। सरपंच ने कहा कि मितानिनों की सक्रियता से गांव में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ी है और ग्रामीणों को समय पर उपचार और सुविधा मिल रही है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने मितानिन बहनों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में भी उन्हें हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।इस अवसर पर सरपंच रवि सिंगौर,उपसरपंच रामशरण बंधे, पंचगण तुलाराम सिंगौर, दिलेश्वरी तुरकाने, महेन्द्र पारधी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।”





