रायपुर। रायपुर वन मंडल की उड़नदस्ता टीम ने सोमवार को अवैध लकड़ी परिवहन के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई की है। वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल के निर्देश पर उपवनमंडलाधिकारी आनंद कुदरिया और नवा रायपुर अटल नगर के परिक्षेत्र अधिकारी चंद्रप्रकाश महोबिया के नेतृत्व में टीम ने प्रतिबंधित कहुआ की लकड़ी ले जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया।
यह कार्रवाई ग्राम निसदा के पास की गई, जहां उड़नदस्ता टीम ने संदिग्ध ट्रैक्टर को रोककर जांच की। ट्रैक्टर ग्राम फरफौद निवासी श्रवण धीवर का बताया जा रहा है। वन विभाग ने वाहन को जब्त कर नियमों के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले भी वन्यप्राणियों के शिकार और अवैध तस्करी के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। सहायक परिक्षेत्र अधिकारी संतोष सामंतराय ने कहा कि वनमंडलाधिकारी लोकनाथ पटेल के मार्गदर्शन में अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
कार्रवाई के दौरान आरंग परिक्षेत्र के वनरक्षक दिलीप परमार, दौलत साहू, सावन साहू, वनपाल चंदूलाल कसेर, सुरक्षा कर्मी पूसऊ निषाद, चंद्रशेखर ध्रुव तथा वाहन चालक मुनीर खान भी मौजूद थे। वन विभाग का कहना है कि जंगलों की अवैध कटाई और वन्यजीव अपराध रोकने के लिए टीम आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेगी।





