दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने प्रदेशवासियों को विजयादशमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि दशहरा पर्व असत्य पर सत्य और बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है हम लोग हर साल रावण का वध करते हैं। परंतु इस पर्व की सार्थकता तब होगी जब हम काम क्रोध मद लोभ रूपी रावण जो हमारे मन में है उसका वध करें और अपने जीवन में सत्य, सदाचार और सनातन मूल्यों को शाश्वत रखे।
आप सभी के जीवन में सदैव अच्छाई की विजय होती रहे इन्ही कामनाओं के साथ विजयादशमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।





