दुर्ग। ग्राम कोड़िया निवासी एवं जम्मू-कश्मीर सीमा क्षेत्र लेह-लद्दाख में तैनाती के दौरान शहीद हुए भारतीय थल सेना के वीर हवलदार शहीद उमेश साहू का वार्षिक श्राद्ध एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया। जिसमें दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान श्री चंद्राकर ने कहा कि शहीद उमेश साहू ने राष्ट्र की सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर शौर्य, साहस और समर्पण की अमिट मिसाल प्रस्तुत की है। उनकी वीरता और देशभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस गौरवपूर्ण स्मृति से सदैव शक्ति मिलती रहे।
Leave a Comment





