दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोरा के रहने वाले देवेश साहू (27 वर्ष) ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 की परीक्षा में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। उन्हें यह सफलता तीसरे प्रयास में मिली है। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल करने वाले देवेश गांव के पहले युवा है। वह उन्होंने बताया कि यह उनका तीसरा प्रयास था। उन्होंने बिलासपुर की कोचिंग क्लास में दो साल तक कोचिंग ली। इसके बाद घर मे खुद से पढ़ाई करने का निर्णय लिया। पिछले 2 सालों से सेल्फ स्टडी और रोजाना 12 घंटे की पढ़ाई से यह संभव हुआ है।
देवेश के पिता होलधर साहू बीएसपी से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं, जबकि मां नंदिनी साहू गृहणी हैं। उनकी बहन भूमिका साहू राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव ब्लॉक में हॉर्टिकल्चर आरएचईओ के पद पर कार्यरत हैं। उनका परिवार मूल रूप से गुंडरदेही ब्लॉक के जोरातराई गांव का रहने वाला है।
गांव व परिवार में खुशी का माहौल
इस बार जब 20 नवंबर की देर रात पीएससी 2024 का परिणाम आया, तो 773.5 अंकों के साथ पहले स्थान पर अपना नाम देख देवेश और पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। पिता की आंखों में गर्व के आंसू थे, मां की दुआएं सफल हुई थीं और पूरे धनोरा-भिलाई-दुर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने देवेश को मिठाई खिलाकर बधाई दी। जिसमें ग्राम की सरपंच रूलेश्वरी चंद्रशेखर बंजारे, पंच मनेश कुमार साहू, मोतीलाल साहू, दिनेश कुमार, उमेश कुमार साहू, ममता साहू, केशवरी साहू, उषा साहू, सीमा मधुकर, पंच नकुल साहू आदि ने गाँव का नाम रोशन करने पर मिठाई खिलाकर बधाई दिया ।





