दुर्ग”। जनपद पंचायत पाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच, पंचगण एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर वर्तमान पंचायत सचिव महेन्द्र साहू के स्थानांतरण की मांग की है।आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सचिव महेन्द्र साहू विगत चार वर्षों से पंचायत में पदस्थ हैं और जिला सचिव संघ के अध्यक्ष होने के कारण बाहरी बैठकों एवं गतिविधियों में व्यस्त रहते हैं। इसके चलते वे पंचायत के नियमित कार्यों में पर्याप्त समय नहीं दे पाते, जिससे पंचायत के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
ग्रामवासियों का कहना है कि सचिव की अनुपस्थिति के कारण जन्म, मृत्यु, विवाह प्रमाण पत्र, राशन कार्ड सहित अन्य आवश्यक दस्तावेजों के कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है। पंचायत के खाता संचालन एवं योजनाओं की जानकारी सरपंच को भी समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही है, जिससे शासन की विभिन्न योजनाएँ लंबित पड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि पतोरा पंचायत जिला की मॉडल एवं बड़ी पंचायतों में से एक है, जहाँ अधिकारियों का नियमित भ्रमण होता रहता है, ऐसे में सचिव की सक्रिय भूमिका आवश्यक है।
ग्रामवासियों ने जिला पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत पतोरा के सचिव महेन्द्र साहू का स्थानांतरण करते हुए ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के सचिव विनोद कुमार कौशिक को पतोरा में पदस्थ किया जाए, जिससे पंचायत के कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सकें और विकास की गति तेज हो। पंचायत सचिव के स्थानांतरण की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से सरपंच भुनेश्वर साहू, उपसरपंच देवचरण कौशल, टीका राम देवांगन, शशिकांत देवांगन, सनत वर्मा, एकता, चुम्मन साहू, महेश्वरी कुर्रे, रूपेश कोसरे, डीलेश्वरी दीप्ति श्रीवास, हेमचंद ठाकुर, दीपक साहू, जामुन ठाकुर, कमलेश्वरी साहू, लोकेश्वर कुमार, गौरव कौशल,मुकेश महिलांग सहित अन्य शामिल है”





