रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने प्रदेशवासियों को दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि दीपों का यह पर्व हमारे जीवन में सुख, समृद्धि और उजाला लेकर आता है। गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति और गोवंश के प्रति आदरभाव सिखाती है, वहीं भाई दूज भाई-बहन के स्नेह और विश्वास का प्रतीक है।
प्रदेश मंत्री श्री वर्मा ने आगे कहा कि यह पर्व समाज में प्रेम, एकता और सद्भाव का संचार करे तथा सभी के जीवन में नई ऊर्जा, आशा और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि दीपोत्सव के अवसर पर हम सब मिलकर सामाजिक सौहार्द और स्वच्छता का संकल्प लें, ताकि हमारा प्रदेश उज्जवल और समृद्ध बने।





