दुर्ग। दुर्ग पुलिस द्वारा ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध सट्टा गतिविधियों पर बड़ी कार्यवाही की गई है। थाना उतई पुलिस एवं ACCU टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सेलूद बजरंग चौक स्थित किरण टेलर दुकान में संचालक धन सिंह देवांगन अवैध रूप से अंकों के आधार पर सट्टा पट्टी लिख रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा। तलाशी में सट्टा पट्टी, नगद ₹20050, मोबाइल व डॉट पेन बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मोबाइल व्हाट्सएप के माध्यम से सट्टा संबंधी जानकारी व रकम धर्मेंद्र ठाकुर (सिरसाकला, पुरानी भिलाई) को भेजता था। टीम ने धर्मेंद्र ठाकुर को भी हिरासत में लिया, जिससे पूछताछ के बाद एक अन्य आरोपी शत्रुहन साहू को भी पकड़ा गया। दोनों के कब्जे से 03 मोबाइल, रजिस्टर, सट्टा पट्टी और ₹16750 नगद जब्त किए गए। आरोपियों ने बताया कि वे सट्टा खाईवाल संजय यादव के लिए काम करते हैं, जो उन्हें प्रतिदिन ₹500 मजदूरी देता था। संजय यादव फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 06 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 112 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में रिमांड हेतु प्रस्तुत किया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक महेश ध्रुव, प्रधान आरक्षक भीष्म नारायण साहू, आरक्षक टिकेन्द्र साहू, एवं ACCU टीम के सउनि संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक पंकज चतुर्वेदी, मेघराज चेलक, आरक्षक सुरेंद्र चौहान, राजकुमार चंद्रा का उल्लेखनीय योगदान रहा।”
गिरफ्तार आरोपी व जप्त सामग्री
धन सिंह देवांगन (58 वर्ष) ग्राम मचादूर, धर्मेंद्र ठाकुर (40 वर्ष), सिरसाकला, पुरानी भिलाई, शत्रुहन साहू (40 वर्ष), सिरसाकला, पुरानी भिलाई, 04 मोबाइल, सट्टा पट्टी, 2 रजिस्टर, नोटबुक, डॉट पेन एवं कुल ₹20050 नकद, जुमला कीमती ₹35000 जब्त किया गया।





