पाटन। संत शिरोमणी गुरु घासीदास बाबा जी के 269वी जयंती को ग्राम सांकरा में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम सांकरा के युवा सरपंच रवि सिंगौर शामिल हुए।
गाँव के युवा सरपंच रवि सिंगौर ने पूजा अर्चना कर ग्रामीणों के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान रवि सिंगौर ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जी के उपदेश “मनखे मनखे एक समान” सत्य ही ईश्वर है ” “अहिंसा” जैसे उपदेश आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने बाबा के बताए रास्ते पर चलने और अपने जीवन को कृतार्थ करने की बात कही।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जीवन लाल बंजारे, तिहारु बघेल, तुलाराम सिंगौर पंच, श्यामू बंजारे पंच,नरेंद्र गायक वाड़, संजय कौशले, अर्जुन बंधे, कामता सिंगौर, मनोज बंधे सहित अन्य ग्रामवासी जन मौजूद रहे।





