उतई। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई में लाखों रुपये की गबन के मामले को उतई पुलिस ने सुलझा लिया है। मामले में स्वास्थ्य केन्द्र के सचिवीय सहायक किरण भारत सागर दोषी पाई गई। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है। विदित हो कि बीएमओ डॉ नारायण लाल बंजारे बोरसीभाठा, थाना पद्मनाभपुर ने तत्सम्बध में रिपोर्ट दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि कि माह अक्टूबर 2025 में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, उत्तई के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नरेन्द्र गेलन के द्वारा अनावेदिका किरण भारत सागर (कनिष्ठ सचिवीय सहायक) के विरूद्ध वित्तीय एवं लेखा संबंधी अनियमितता के संबध में पत्र खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, निकुम जिला दुर्ग को प्राप्त होने पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम द्वारा जांच समिति गठन किया गया।जांच समिति द्वारा जांच रिपोर्ट में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उतई के जीवनदीप समिति एवं जननी सुरक्षा योजना के शासकीय खातों में 2606057.64/- रूपये राशि का अनियमित्त आहरण कर कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर द्वारा अपने स्वंय के बैंक खाता एवं परिचितों के नाम पर अंतरण किया गया है, जिसका सत्यापन बैंक से प्राप्त खाता स्टेटमेंट के आधार पर किया गया। रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 484/2025 घारा 316(5),318(4) बीएनएस कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपिया कनिष्ठ सचिवीय सहायक (जेएसए) किरण भारत सागर का पत्ता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तई के शासकीय मद से गबन एवं धोखाधड़ी किये गये राशि को 04 लाख रूपये बजाज फायनेंस, 05 लाख रूपये नावी फायनेंस, 01 लाख रूपये यूनिटी बैंक, 01 लाख 40 हजार रूपये मनी व्यू लोन कंपनी, 60 हजार रूपये ग्रामीण कूट बैंक, 70 हजार रूपये श्रीराम फायनेंस, 40 हजार रूपये सिम्स प्रायवेट कंपनी में अपने लिये गये ऋण में जमा करना बतायी गयी। इसी प्रकार उक्त राशि से 01 वाहन मोटर सायकल टीव्हीएस को क्रय करना तथा 2,88,000/-रूपये जननी सुरक्षा योजना एवं जीवनदीप समिति में जमा करना बतायी। आरोपिया किरण भारत सागर के द्वारा पेश करने पर बैंक ऑफ इंडिया के खाता का पासबुक, चेकबुक एवं पेनकार्ड, ओप्पो एएसप्रो मोबाईल को विधिवत् जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना उतई के निरीक्षक महेश कुमार ध्रुव, सउनि सुरेश पाण्डेय, आरक्षक राजीव दुबे, महेश यादव महिला आरक्षक रीना तिवारी, मंजू ठाकुर, पूजा सोनकर की उल्लेखनीय भूमिका रही है।





