रायपुर। सूदखोरी, रंगदारी और अवैध हथियारबाजी के मामलों में कुख्यात हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र सिंह उर्फ रूबी तोमर को रायपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। बीते 5 महीनों से फरार रूबी तोमर लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। क्राइम ब्रांच और पुरानी बस्ती थाना की संयुक्त टीम उसे रायपुर लेकर आई, जिसके बाद पुलिस ने जन संदेश देने के उद्देश्य से शहर में आरोपी का जुलूस निकाला।
इस दौरान पुलिस टीम आरोपी को हाथ में तख्ती लगाकर पैदल चलाते हुए कई इलाकों से ले गई, ताकि अपराधियों में कानूनी सख्ती का संदेश पहुंचे बताया जाता है कि रूबी तोमर और उसका भाई रोहित तोमर मिलकर सूदखोरी का बड़ा नेटवर्क चलाते थे। कर्ज लेने वालों से मूलधन से कई गुना ब्याज वसूला जाता था, और पैसे नहीं देने पर मारपीट व धमकी दी जाती थी।
दोनों भाइयों के खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में 16 से अधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, उगाही, चाकूबाजी, रंगदारी, ब्लैकमेलिंग, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर केस शामिल हैं। रूबी तोमर का भाई रोहित अभी भी फरार है। उसकी तलाश तेज कर दी गई है।





