पाटन। ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए सांसद निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवन निर्माण की राशि ₹6.30 लाख एवं शेड निर्माण की राशि ₹5 लाख के कार्य का भूमिपूजन समारोहपूर्वक किया गया। यह भूमिपूजन ग्राम पंचायत की सरपंच लक्ष्मी नीलू वर्मा के मुख्य आतिथ्य एवं नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सरपंच वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य जारी हैं। सामुदायिक भवन निर्माण से ग्रामवासियों को बैठकों, सामाजिक कार्यक्रमों, सांस्कृतिक आयोजनों एवं अन्य सार्वजनिक कार्यों के लिए एक सुव्यवस्थित स्थान मिलेगा। वहीं शेड निर्माण से ग्रामीणों को गर्मी और बरसात के मौसम में भी कार्यक्रमों के आयोजन में सुविधा होगी।
सरपंच ने बताया कि सांसद निधि के माध्यम से प्राप्त यह राशि जनसुविधा एवं ग्राम विकास के दृष्टिकोण से अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने सांसद प्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि इस भवन से ग्राम की सामाजिक एकता और सामूहिक गतिविधियों को नया बल मिलेगा। उन्होंने सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सोहन साहू, आलोक वर्मा, कल्याणी यादव, रेनू वर्मा, रामबाई ठाकुर, बिनु वर्मा, तीर्थ साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।”





