पाटन। ग्राम पंचायत देवादा में दीपावली पर्व के अवसर पर एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पंचायत क्षेत्र में सेवा दे रहे कर्मनिष्ठ कर्मचारियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिकाएं, स्वच्छता दीदी, मीतानीन एवं कोटवार का सम्मान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती लक्ष्मी नीलू वर्मा ने की। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास में इन सभी कर्मचारियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखना, स्वच्छता दीदियों द्वारा ग्राम की साफ-सफाई बनाए रखना, और कोटवार द्वारा जनसंपर्क व सूचना प्रसारण का कार्य करना ये सभी सेवाएं ग्रामीण जीवन के मूल स्तंभ हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान दीपावली जैसे पवित्र पर्व पर उनके समर्पण और निष्ठा के प्रति ग्रामवासियों की कृतज्ञता का प्रतीक है।
मौके पर मुख्य रूप से नीलेश्वर वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, सोहन साहू, कामेश्वर विश्वकर्मा, आलोक वर्मा, मनहरण जोशी, तीरथ साहू, रेनू वर्मा, रामबाई ठाकुर, पुष्पा यादव, सरिता साहू, चमेली महिलांगे, कल्याणी यादव, सरोज वर्मा, प्रेमलता वर्मा, शीला वर्मा, सुलेना ढीमर, बीनू वर्मा, टोप सिंह यादव, जितेंद्र निर्मल, उत्तम जोशी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे”





