रिसाली। नगर पालिक नगर रिसाली के ग्राम डुंडेरा के राशन दुकान में इस माह के एपीएल कोटे का चावल अभी तक नहीं पहुंचा हैं जिसे लेकर नगर निगम रिसाली के पूर्व एल्डरमैन मान श्री तरुण बंजारे ने खाद्य अधिकारी से मुलाकात कर अवगत कराया है।
तरुण बंजारे ने बताया कि डूंडेरा के राशन दुकान में आधा महीना बीत जाने के बाद भी एपीएल हितग्राहियों का चावल नहीं पहुंचा है जिसके कारण हितग्राही राशन दुकान का चक्कर लगाकर वापस लौट रहे है, दो दिन में दीपावली का त्योहार है और अभी तक चावल नहीं पहुंचा है जो एक गंभीर विषय है जिसे लेकर खाद्य अधिकारी को अवगत कराया गया है और मांग की गई है कि जल्द से जल्द राशन दुकान में चावल की व्यवस्था कराई जाए ताकि ग्रामीणों को त्यौहार में असुविधा का सामना न करना पड़े।
Leave a Comment





