दुर्ग। सेक्टर अंजोरा परियोजना दुर्ग ग्रामीण के ग्राम पंचायत अंजोरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 6 में परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण श्रीमती ऊषा झा के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा झा मैडम द्वारा समस्त उपस्थित हितग्राहियों एवं पालकों को नियमित आंगनबाड़ी आने एवं हर माह बच्चो का वजन, ऊंचाई लेकर बच्चो के पोषण स्तर को जानने हेतु प्रेरित किया एवं हर माह आंगनबाड़ी से मिलने वाले अतिरिक्त पोषण आहार को केंद्र से ले जाने और हितग्राही को बराबर मात्रा में हितग्राही को ही स्वयं खाने की सलाह दी।
अधिकारी द्वारा यह भी कहा गया कि नारी स्वस्थ रहेगी तब ही सशक्त परिवार का निर्माण होगा ।अंजोरा परिक्षेत्र की पर्यवेक्षक गीताजंली भैंसारे द्वारा स्थानीय फल, सब्जी, अनाज के उपयोग एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाते हुए मैगी चिप्स कुरकुरे इत्यादि के उपयोग को बंद कर घर में बनी चीजों को बच्चों को खिलाने हेतु प्रेरित किया गया जिससे बच्चो में बढ़ते मोटापे की समस्या को कम किया जा सके । जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू भोजन में सलाद को भी शामिल करने की सलाह दी जोकि स्थानीय रूप से घरों में ही उपलब्ध हो जाते है, जो विटामिन, प्रोटीन खाद्य पदार्थ को पकाने से उड़ जाते है वो सलाद खाने से डायरेक्ट शरीर को उपलब्ध हो पाएगा कि जानकारी दी गई। जनपद सदस्य श्रीमती संगीता साहू द्वारा बच्चो को मैगी, चाउमीन, मोमोज इत्यादि बिल्कुल भी नहीं देने की बात पालकों से की एवं बच्चो एवं गर्भवती धात्री को स्वयं ही रेडी टू ईट का सेवन करने हेतु प्रेरित की ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू द्वारा 20 बच्चो को पानी बॉटल का वितरण किया गया ।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी श्रीमती ऊषा झा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रिया साहू, जनपद सदस्य श्रीमती संगीता साहू, सरपंच संतोष सारथी, उपसरपंच माखन साहू, वार्ड पंच खिलेश्वर, आंगनबाड़ी अंजोरा 6 की कार्यकर्ता राधा सारथी, सहायिका मंजुला लहरें, ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही





