दुर्ग। ग्राम पंचायत भवन अंडा के प्रांगण में आगामी ‘चलो दौड़े – बच्चों के तैरते सपनों के लिए’ फ़्लोटिंग विंग्स मैराथन का पोस्टर बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ विमोचित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच दिग्विजय सिन्हा , जिला कबड्डी संघ के सचिव पीलू पारकर एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे और सबने मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मैराथन का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को अटल चौक, अंडा में किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों के खेल और तैराकी से जुड़े सपनों को साकार करना और समाज में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
ग्राम पंचायत के सरपंच दिग्विजय सिन्हा ने इस अवसर पर कहा:
“हम अंडा
और आसपास के सभी खिलाड़ियों व ग्रामवासियों से निवेदन करते हैं कि इस मैराथन में भाग लें और अपनी क्षमता एवं स्वेच्छा अनुसार सहयोग प्रदान करें। आप सभी का छोटा सा योगदान भी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए बहुत बड़ा सहारा बनेगा।”
फ़्लोटिंग विंग्स स्विमिंग एकेडमी द्वारा आयोजित इस मैराथन में खेल प्रेमियों, विद्यार्थियों और समाज के हर वर्ग से बढ़-चढ़कर भागीदारी और सहयोग की अपील की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारत यादव जी, गुलशन डिलीवर , राहुल देशमुख ,दुष्यंत साहू , खिलेंद्र चंद्राकर, सुमन सोनवानी ,निशा ओझा , वैशाली बंजारे उपस्थित रहे।





