दुर्ग। बाबा दरबार पावन धाम धनोरा दुर्ग में कुंवार एवं चैत्र नवरात्रि दोनो पर्व पर भक्तों द्वारा मनोकामना पूर्ण ज्योति कलश प्रज्वलित किया जाता है। इस वर्ष भी कुंवार नवरात्रि पर्व पर दरबार में 177 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया है। इस दरबार में हर जिले एवं विदेश के भी भक्तों द्वारा मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किया गया है। मोहला, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, धमतरी, रायपुर, दुर्ग, चिचोला, बेमेतरा, भाटापारा, अमेरिका, नागपुर, महाराष्ट्र, लंदन, इंग्लैंड आदि जगहों के भक्तों द्वारा बाबा दरबार में ज्योति प्रज्वलित किया गया है। 22 सितंबर सोमवार को दोपहर 12 बजे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी एवं पंडित विनय शर्मा के द्वारा विधी विधान के साथ पुजा पाठ किया गया। तत्पश्चात नंद पंडा द्वारा चकमक की आग से ज्योति प्रज्वलित किया गया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे। जिसमें विनोद साहू, राजू यादव, मनसुखा साहू, मनोज पटेल, रोमनाथ साहू, बबलू गज्जू रायपुरीहा, भोलू खिलेशवर, जीवराखन ठेकेदार, एमलाल देवांगन, मारियल साहू, वासुदेव सप्रे, मुनना गंधर्व, सुनील पेंटर, योगेश साहू, रुपलाल साहू, सुन्दर सप्रे, बाबुलाल साहू, श्रीमती बबिता साहू, ललिता यादव, सुनीता साहू, हितेश पटेल, लक्ष्मी साहू, कौशिल्या सेन, रुखमणि साहू, पार्वती मंडलिन, प्रभा साहू, पुजा, शुरुचि, बेदू साहू, नेहा, संगीता सप्रे उपसरपंच आदि भक्त गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आगे दरबार के श्री लक्ष्मण बाबा जी ने बताया कि 27 सितंबर शनिवार को दरबार में पंचमी कलश चढहावा शाम 7 बजे तक पश्चात् माता रानी की आरती पंचमी के रोज जोभी भक्त गण इस आरती मे सम्मिलित होना चाहते हैं वे अपने अपने घर से आरती की थाल सजाकर समम्लित हो सकते हैं। हर रोज रात्रि 8 बजे से गुलाब साहू एवं हेमंत साहू की मंडली द्वारा माता सेवा भजन का आयोजन किया जा रहा है। दरबार में माता सेवा जस गीत सुनने बड़ी संख्या में लोग भीड़ उमड़ रही है। दरबार प्रतिनिधी चंन्द्रकांत कोसरे एवं कुंजलाल साहू ने यह जानकारी दी।





